RCB Vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 187 रनों के अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। आरसीबी की 13 मैचों में यह छठी जीत है। इस जीत से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग 35 प्रतिशत चांस बढ़ गए हैं।
अंकतालिका की फिर बदली सूरत
आरसीबी ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर दिखा दिया है कि वह बाजी पलटने भलीभांती जानती हैं। दूसरी ओर इस हार से दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद को एक और झटका लगा है। दिल्ली अगर आज आरसीबी के खिलाफ मैच जीत जाती और अगला मुकाबला भी अपने नाम कर लेती, तो वह आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती थी, लेकिन दिल्ली के रास्ते में आरसीबी आ गई और मैच को अपनी झोली में डालकर चली गई। इस मैच से पहले बेंगलुरु की टीम 12 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर थी, अब बेंगलुरु 13 मैचों में से 6 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें…