IPL 2024: हार्दिक ने भी माना MS Dhoni का लोहा, धोनी पर कह दी बड़ी बात

IPL 2024 Hardik Pandya On MS Dhoni: आईपीएल 2024 में रविवार 14 अप्रैल को दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में फैंस को सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का मैजिक देखने को मिला।

धोनी ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर की जमकर पिटाई की। धोनी ने हार्दिक की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जडे़। धोनी की ये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर पूरा वानखेड़े स्टेडियम झूम उठा था। वहीं मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी धोनी के कायल हो गए।

हार्दिक ने धोनी पर कह दी बड़ी बात

दरअसल इस मैच में पहले एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके सीएसके के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया, तो वहीं बाद में विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाजों से कमाल की गेंदबाजी भी करवाई। मैच हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने धोनी को लेकर कहा कि सीएसके ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और उनके पास एक आदमी स्टंप के पीछे ऐसा है जो बता रहा है कि क्या करना है? विकेट के पीछे एक शख्स था, जिसने सीएसके को मैच जिताने में मदद की।

बल्लेबाजी के साथ-साथ इस मैच चेन्नई ने कमाल की गेंदबाजी भी की। खासकर मथीशा पथिराना ने मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर ढाया। इस मैच में पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

भले ही एमएस धोनी अब सीएसके के कप्तान न हो फिर देखा जाता है कि मैच के दौरान धोनी कैसे गेंदबाजों को विकेट के पीछे से बताते रहते है कि उनको कहां पर गेंद डालनी है। रुतुराज भी धोनी से फील्डिंग सेट करने और गेंदबाजी कराने को लेकर चर्चा करते रहते हैं। धोनी मैच चलाने में गायकवाड़ की काफी मदद करते है। इस बात को खुद गायकवाड़ ने भी माना है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment