MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का आखिरी घरेलू लीग मैच आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबला के शुरु होने से पहले चेन्नई ने फैंस से मैच के बाद मैदान पर रुकने की खास गुजारिश की है, जिसके बाद फैंस की धड़कनें बढ़ गई है। फैंस इसे एमएस धोनी के आईपीएल संन्यास से जोड़ रहे हैं। कई फैंस तो चेन्नई के इस एलान के बाद इमोशनल भी हो गए।
आखिरी IPL मैच खेल रहे हैं MS Dhoni!
बता दें कि ईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का आखिरी मुकाबला है।
मैच से पहले चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “सुपरफैन्स से खेल के बाद यहीं रुकने का अनुरोध!” आगे लिखा गया, “आपके लिए कुछ स्पेशल आ रहा है।” इसके अलावा पोस्टर में भी फैंस से मैच के बाद रुकने का अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़ें…