Pakistan vs England: 17 साल बाद मैच खेलने पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम,

0
179
Pakistan batsman Imam Ul-Haq is trapped lbw (leg before wicket) for 34 on the third day of the second Test cricket match between England and Pakistan at Headingley cricket ground in Leeds, northern England on June 3, 2018. / AFP PHOTO / Lindsey PARNABY / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से खेली जाने वाली है। वहीं इसके लिए ब्रिटिश टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। ये टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास होने वाला है।

बता दें इसकी मुख्य वजह ये भी है की करीब 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की धरती पर कोई भी मैच खेलने पहुंची है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाकिस्तान की धरती पर आए दिन आतंकी साजिशों को अंजाम दिया जाता है। जिससे हर देश की क्रिकेट टीमों को उनकी सुरक्षा कि चिंता बनी रहती है। इसलिए वहां पर काफी समय बाद इंग्लैंड की टीम कोई मैच खेलने पहुंची है।

टेस्ट शेड्यूल

1-5 दिसंबर – पहला टेस्ट, रावलपिंडी

9-13 दिसंबर – दूसरा टेस्ट, मुल्तान

17-21 दिसंबर – तीसरा टेस्ट, कराची

17 साल बाद मैच खेलने को तैयार इंग्लैंड

वहीं पाकिस्तान दौरे पर मेहमान टीम का यह दूसरा चरण है। साथ ही पहले चरण के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। अब दूसरे चरण के तहत तीन मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही सीरीज का पहला मुकाबला एक दिसंबर से पांच दिसंबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

England to play 3 Test matches in Pakistan in December | Deccan Herald

वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान एवं तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कराची में संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here