Saurabh Kumar: यूपी का ये खतरनाक खिलाडी भारतीय टीम शामिल, स्पिन गेंदबाजी से ढाता है कहर

0
13

Saurabh Kumar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम के स्‍क्‍वाड में कुछ बदलाव किए हैं। भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान और सौरभ कुमार को मौका दिया गया है।

आपको बता दे कि रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्‍ट से बाहर हुए। केएल राहुल ने दाएं क्‍वाड्रीसेप्‍स में दर्द की शिकायत की। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इन दोनों खिलाड़‍ियों की प्रगति पर ध्‍यान दे रही है। यूपी के क्रिकेटर सौरभ कुमार को मौका दिया है।

सौरभ कुमार ने हाल ही में इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्‍ट में दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर भारत ए को पारी और 16 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

सौरभ कुमार का क्रिकेट करियर

30 साल के सौरभ कुमार बाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने अब तक 68 फर्स्‍ट क्‍लार्स मैच खेले, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 2061 रन बनाए। उनकी औसत 27.11 की रही। वहीं कुमार ने 68 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 24.41 की औसत से 290 विकेट चटकाए हैं। उन्‍होंने 22 बार एक पारी में पांच विकेट और 8 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here