Homeन्यूज़IPL 2023 के बाद क्या टी20 क्रिकेट से क्या संन्यास लेंगे रोहित... IPL 2023 के बाद क्या टी20 क्रिकेट से क्या संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? जाने
IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार 9 जनवरी 2023 को कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद ऐसे कयास लगने शुरू हो गए कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा क्या टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले हैं।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले (India vs Sri Lanka, 1st ODI) की पूर्व संध्या पर गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में इसका सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन संकेत दिए कि उनकी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने की कोई योजना नहीं है। साथ ही बताया कि इस मुद्दे पर वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के बाद फैसला लेंगे। तब तक वह टी20 फॉर्मेट नहीं छोड़ रहे।
लगातार मैच खेलना संभव नहीं
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘सबसे पहले, यह बात समझ लें कि बैक-टू-बैक (Back-To-Back) मैच खेलना संभव नहीं है। आपको उन्हें (सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को) पर्याप्त ब्रेक देने की आवश्यकता है। निश्चित रूप से मैं भी इसमें शामिल हूं। हमारे पास अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच हैं। हम देखेंगे कि आईपीएल (IPL) के बाद क्या होता है। मैंने अभी टी20 फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।’
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, बीसीसीआई (BCCI) चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (United States) में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में एक युवा टीम तैयार की जाए। रोहित शर्मा, एक अन्य पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हाल ही में उप-कप्तान पद से हटाए गए केएल राहुल (KL Rahul) वर्तमान में सबसे छोटे प्रारूप (T20 Format) का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें…
68