180MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Honor Magic 6 Series: हॉनर कम्पनी ने स्मार्टफोन की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया हैं। यह सीरीज काफी समय से चर्चो में था। कंपनी ने इस सीरीज के अंतरगत Honor Magic 6 Lite, Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को पेश किया है।

Honor Magic 6 Pro की तो यह दुनिया का पहला फोन है जो कि 180MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में

Honor Magic 6 Series Specifications

Honor Magic 6 Series में 6.8-इंच FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिसप्ले दी गई है। जिसका 2800×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1600nits और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है। आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB+256GB, 16GB+512GB और 6GB+1TB विकल्प मिलता है।

Honor Magic 6 Series Camera

ऑनर मैजिक 6 प्रो में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का अल्ट्रा-डायनामिक मैन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 180MP पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इस फोन में आपको 50MP+TOF फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।


180MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Honor Magic 6 Series Battery

हॉनर मैजिक 6 प्रो में 5600mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Honor Magic 6 Series Price

हॉनर मैजिक 6 प्रो को तीन स्टोरेज ऑप्शन पेश किया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 5699 युआन यानी लगभग 67,850 रुपये, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 6199 युआन यानी लगभग 72,476 रुपये और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज की कीमत 6699 युआन यानी लगभग 79,781 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस की प्री-सेल 11 जनवरी, 2024 को रात 9 बजे शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment