बड़ी खबर! Google Pixel 8a स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

Google Pixel 8a: गूगल ने अपनी पिक्सल 8 सीरीज का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8a भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसमें यूजर्स को टेंसर जी3 चिपसेट, AI तकनीक, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 4492mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। चलिए विस्तार से जानते इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में

Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel 8a स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स HDR ब्राइटनेस, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी लगाई गई है। फोन को 8GB LPDDR5x रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है।

Google Pixel 8a का कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 8a डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश से लैस है। इसमें 64MP का वाइड कैमरा 8x सुपर रेज जूम, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक के साथ आता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का लेंस लगाया गया है।

Google Pixel 8a बैटरी बैकअप

Google Pixel 8a फोन में 4,492mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस क्यूआई चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ब्रांड का दावा है कि फोन 24 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक काम कर सकता है।

Google Pixel 8a फोन के अन्य फीचर्स

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 और इसरो का NavIC GPS भी है। यही नहीं धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। Google Pixel 8a एंड्रॉयड 14 के साथ काम करता है। फोन के साथ आपको 7 साल तक OS और सुरक्षा अपडेट की सुविधा दी जाएगी।

Google Pixel 8a की कीमत

Google Pixel 8a को भारत में दो मेमोरी ऑप्शन में एंट्री मिली है। डिवाइस के 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये है। जबकि 256GB वैरियंट 59,999 रुपये का है।

Google Pixel 8a के लिए प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है। वहीं, इसकी सेल 14 मई को सुबह 6:30 बजे से होगी।

यह भी पढ़ें…

12GB RAM, और 6000mAh की बैटरी वाला iQOO सबसे सस्ता 5G फ़ोन इस दिन होगा पेश

8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Vivo V31 Pro स्मार्टफोन जल्द होगा पेश

कम कीमत में खरीदें Maruti की ये डैशिंग कार, मिलेगा शानदार माइलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment