Homeन्यूज़16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 13, जानें इसकी खासियत

16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 13, जानें इसकी खासियत

Honor MagicPad 13: हॉनर ने बाजार में Honor MagicPad 13 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। नया टैबलेट स्टाइलिश डिजाइन और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले है।

Honor MagicPad 13 सिर्फ चीन में 12 जुलाई को रात 9:30 बजे प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा। आधिकारिक सेल 20 जुलाई को सुबह 10:08 बजे शुरू होगी।

Honor MagicPad 13 के फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Honor MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880×1840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। 700 निट्स पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले वाले इस टैबलेट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% है। यह टैबलेट Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है।

Honor unveils MagicPad 13 tablet and Magic Watch 4 with eSIM - GSMArena.com  news

स्टोरेज की बात करें तो Honor के इस टैबलेट में 8GB, 12GB या 16GB RAM का ऑप्शन है। इसके अलावा 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor MagicPad 13 में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है। Honor ने डॉक्स और Microsoft ऑफिस सूट दिया गया है।

Honor MagicPad 13 की कीमत

Honor MagicPad 13 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 36,853 रुपये है, वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 40,546 रुपये है और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 45,471 रुपये है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News