Homeन्यूज़Infinix Zero 5G 2023 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 5G 2023 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 5G 2023 Series भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 Turbo और Infinix Zero 5G 2023 पेश किये गए हैं। इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ 13GB RAM तक दी गई है। स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा, Infinix Zero 5G 2023 सीरीज के इस नए फोन्स में दमदार बैटरी पैक मिल रहा है।

Infinix Zero 5G 2023 Series Specification

स्मार्टफोन्स में 2460 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का Full HD+ LCD LTPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। स्मार्टफोन को यूनी-कर्व डिजाइन और प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश के साथ लाया गया है। इनमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर रन करता है।

Infinix ZERO 5G 2023 with Dimensity 1080 SoC, 50MP triple cameras unveiled

nfinix Zero 5G 2023 5G में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर और Turbo में Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आया है। इतना ही नहीं, Infinix Zero 5G 2023 5G में यूजर्स को 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और टर्बो में 256GB स्टोरेज मिल रहा है। साथ ही स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

nfinix Zero 5G 2023 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आया है। इसके अलावा, बैक साइड में 2MP का डेप्थ और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडुयो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

nfinix Zero 5G 2023 5G की कीमत

Infinix Zero 5G 2023 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपये है। Infinix Zero 5G 2023 5G Turbo को 17,999 रुपये में पेश किया गया है। ये ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन्स तीन कलर ऑप्शन में Coral Orange, Pearly White और Submariner Black आया है। इनकी सेल 11 फरवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News