iPhone 16 और iPhone 16 Plus तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

3
69
iPhone 16 और iPhone 16 Plus तगड़े फीचर्स

iPhone 16 and iPhone 16 Plus: Apple Glowtime 2024 इवेंट के दौरान iPhone 16 Series आखिरकार लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च कर दिया है।

Apple iPhone की नई सीरीज में कंपनी ने नया Camera कंट्रोल बटन दिया है, जिसके जरिए आपको कई कैमरा कंट्रोल फीचर्स मिलेंगे। यह नया बटन सीरीज के चारों फोन में शामिल है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में

iPhone 16 Specifications

iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। A18 Bionic चिप से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/1.6 का है। वहीं, 12MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद होगा, जो कि 2x zoom क्षमता के साथ आया है। ये दोनों ही सेंसर्स वर्टिकली स्थित होंगे।

बैटरी बैकअप के मामले में आईफोन 16 में 3,561एमएएच बैटरी दी गई है। वही बैटरी को फुल चार्ज के बाद 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है।

iPhone 16 Price

भारत में आईफोन 16 का रेट 79,999 रुपये है। यह 128जीबी मॉडल का प्राइस है। इसी तरह 256जीबी को 89,999 रुपये में तथा 512जीबी का 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। iPhone 16 20 सितंबर से बिकेगा तथा इसे ultramarine, teal, pink, white और black कलर में खरीदा जा सकेगा।

iPhone 16 Plus Specifications

iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, यह मॉडल भी A18 Bionic चिप से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM और 512GB स्टोरेज है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में प्लस मॉडल में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आया है, जिसके साथ f/1.6 अपर्चर मिलता है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 है।

आईफोन 16 प्लस की बैटरी 4,006mAh की है, जो कि iPhone 15 के मुकाबले थोड़ी बड़ी है। आईफोन 15 प्लस में 4,383mAh की बैटरी दी थी।

iPhone 16 Plus Price

आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,999 रुपये है जिसमें 128जीबी मॉडल मिलेगा। इस फोन के 256जीबी मॉडल का रेट 99,999 रुपये तथा 512जीबी की कीमत 1,19,999 रुपये है। iPhone 16 Plus भारत में 20 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा इसे ultramarine, teal, pink, white और black कलर में परचेज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें…

Stree 2 Box Office Collection: बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बनी स्त्री 2, जानें टोटल कमाई

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here