Motorola Edge 40 की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, जानें फीचर्स

0
1291
Motorola Edge 40

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में पेश करने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ के साथ 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। वहीं, अब लॉन्च से पहले मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की कीमत भी सामने आ गई है।

Motorola Edge 40 स्पेसिफिकेशन

वही अगर फीचर्स की बात की जाये तो मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ के साथ 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के हुड के नीचे मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC को 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Motorola Edge 40 के साथ आपको 50MP प्राइमरी कैमरा और 13M का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला एज 40 में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है। यह 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, मोटोरोला एज 40 एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

Motorola Edge 40 की कीमत

मोटोरोला एज 40 की कीमत की डिटेल्स को हटा दिया है। मोटोरोला एज 40 के फ्लिपकार्ट के बैनर को सबसे पहले करण मिस्त्री नाम के एक ट्विटर यूजर ने देखा था। वहीं, अब फ्लिपकार्ट से इसकी कीमत की जानकारी हटा दी गई है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here