Motorola Edge 40 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में पेश करने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ के साथ 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। वहीं, अब लॉन्च से पहले मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की कीमत भी सामने आ गई है।
Motorola Edge 40 स्पेसिफिकेशन
वही अगर फीचर्स की बात की जाये तो मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ के साथ 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के हुड के नीचे मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC को 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
@stufflistings @PranavHegdeHere Any idea on this? pic.twitter.com/WPFTZcK7aD
— Karan Mistry (@karanmystery) May 18, 2023
