OnePlus ने लॉन्च किया Nord N30 SE 5G फोन, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

0
5

OnePlus Nord N30 SE 5G: वनप्लस कंपनी ने अपना नया OnePlus Nord N30 SE 5G फोन को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन Nord N20 SE के अपग्रेड के तौर पर आया है, जिसे 2022 में पेश किया गया था। OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइये जानते है इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में

OnePlus Nord N30 SE 5G Specifications

OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच का बड़ा एफएचडी + एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है। इसके साथ ही स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की गई है। OnePlus Nord N30 SE 5G में यूजर्स को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर बेस्ड रखा गया है।

OnePlus Nord N30 SE 5G Camera

कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Image Credit: Google

OnePlus Nord N30 SE 5G Battery

OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए शानदार 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord N30 SE 5G Price

OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन को यूएई के मार्केट में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में लाया गया है। इसके 4GB रैम + 128GB वैरियंट की कीमत करीब 13,500 रुपये रखी गई है। वहीं, इसकी सेल 31 जनवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here