Homeन्यूज़OPPO Reno 9 सीरीज 24 नवंबर को होगा लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग... OPPO Reno 9 सीरीज 24 नवंबर को होगा लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ
OPPO Reno 9 Series: OPPO Reno 9 सीरीज 24 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन Reno 9 5G, Reno 9 Pro 5G और Reno 9 Pro+ 5G को पेश किया जा सकता है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही सीरीज के OPPO Reno 9 Pro को सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है, जिससे मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला है।
हालांकि, अभी तक ओप्पो ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस सीरीज में कौन-कौन से स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक ऊपर बताए गए तीनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
मिलेगा 50MP का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रेनो 9 प्रो में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, पावर के लिए हैंडसेट में 4390mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, फोन का वजन 174 ग्राम होगा।
दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ हो सकता है लॉन्च
OPPO Reno 9 Pro को 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। लेकिन लिस्टिंग से कीमत की जानकारी नहीं मिली है।
OPPO Reno 9 और Reno 9 Pro+ के फीचर्स
लीक्स की मानें तो Reno 9 फोन में Snapdragon 778G चिपसेट के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी और 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जबकि रेनो 9 सीरीज के टॉप मॉडल यानी Reno 9 Pro+ में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर सहित 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,700mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
अब प्राइसिंग की बात करें तो रेनो 9 की शुरुआती कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है, जबकि टॉप-एंड मॉडल 60,000 से 70,000 रुपये में मिलेगा। वहीं, दोनों हैंडसेट्स को कई कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें…
59