Realme C63 Launch Date: लो भाई तहलका मचने आ रहा Realme, इस फोन के आगे कोई नहीं टिक पायेगा

Realme C63 Launch Date: भारतीय बाजार में कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ कई कंपनी के फोन उपलब्ध है। इसी कड़ी में रियलमी कम्पनी भी बेहद कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन आये दिन लांच करती रहती हैं। रियलमी ने हाल ही में ग्लोबल बाजार में रियलमी सी65 स्मार्टफोन को उतारा है।

वहीं, अब सी सीरीज के तहत नया मोबाइल भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। फोन को कंपनी Realme C63 नाम से बाजार में ला सकती है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Realme C63 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

फोन के प्लास्टिक मॉडल का वजन 189 ग्राम और डायमेंशन 167.26 x 76.67 x 7.74 मिमी सामने आया है। जबकि लेदर वाले का वजन 191 ग्राम और डायमेंशन 167.26 x 76.67 x 7.79 मिमी होने की उम्मीद है। एफसीसी लिस्टिंग में डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI पर बेस्ड होने का पता चला था।

Realme C63 कैमरा सेटअप

कैमरा FV-5 लिस्टिंग में बताई गई डिटेल के अनुसार Realme C63 में 35 मिमी फोकल लेंथ, एफ/1.8 अपर्चर और 4096 × 3072 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। जबकि फ्रंट साइड पर f/1.8 अपर्चर वाला 8MP का लेंस मिलने की उम्मीद है।

Realme C63 बैटरी बैकअप

एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार Realme C63 मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 45W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment