Redmi 12C भारत में 11GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स-कीमत

0
106
Redmi 12C

Redmi 12C: रेडमी कंपनी ने भारत में दो नए फोन Redmi 12C और Redmi Note 12 4G को लॉन्च किया है। कंपनी ने रेडमी 12C को 10 रुपये से कम कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम एक बड़ी स्क्रीन सहित धांसू फीचर्स दिए गए हैं। चलिए रेडमी 12C के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन 

यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन में 6.71 इंच का IPS LCD पैनल है, जो 1650 x 720 पिक्सल का एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो, 500 निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 70 प्रतिशत एनटीएससी कलर गैमट प्रदान करता है। फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है, जो एमयूआई 13 के साथ ओवरलेड है।

हुड के तहत, Redmi 12C में Helio G85 चिपसेट है। SoC के साथ 6GB तक LPDDR4x रैम, 5GB तक वर्चुअल रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज है। साथ ही इसके इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 12C की कीमत

रेडमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में दो- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इन दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रेफाइट ग्रे, ओशन ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। डिवाइ की बिक्री 6 अप्रैल को Amazon India, Mi.com, Mi Store और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here