Redmi के इस फ़ोन की कीमत बस इतनी सी, इस दिन होगा लॉन्च

Redmi A Series: रेडमी कम्पनी बेहद जल्द अपनी A सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2 Plus बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। कंपनी जल्द अपना सस्ता मोबाइल फोन Redmi A3 भी मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते है फीचर्स के बारे में

Redmi A3 लीक डिटेल

रेडमी ए3 स्मार्टफोन TDRA सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है। यहां फोन को 23129RN51X मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।यह ​सर्टिफिकेशन 11 जनवरी 2024 को इश्यू हुआ है और इसमें Redmi A3 नाम का खुलासा हो गया है। इससे पहले यह मोबाइल NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा जा चुका है। रेडमी ए3 4जी फोन होगा जिसमें 4G LTE सपोर्ट देखने को मिलेगा।

बता दें कि TDRA और NBTC के अलावा Redmi A3 EEC सर्टिफाइड भी हो चुका है। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से अभी तक रेडमी ए3 को लेकर कोई आधि​कारिक जानकारी नहीं दी गई है। Oneplus का दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में सबको देगा टक्कर

Redmi A2+ Specifications

Redmi A2+ के फीचर्स की बात की जाये तो इस फ़ोन में आपको 6.52 इंच की एचडी+ डॉटड्रॉप डिस्प्ले सपोर्ट करता है। रेडमी फोन एंड्रॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 3जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है।

Redmi A2+ Camera

रेडमी ए2+ के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। इसी तरह फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

Redmi A2+ Battery

Redmi A2 Plus में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

Redmi A2+ Price

रेडमी ए2 प्लस के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 7,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment