Homeन्यूज़Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy M34: भारत में सैमसंग स्मार्टफोन की एम सीरीज को लॉन्च किया। सैमसंग गैलेक्सी M34 5G को 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें 5nm प्रोसेस पर तैयार हुआ Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। आइए इसकी कीमत, और खासियत के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M34 के फीचर्स
Samsung Galaxy M34 5जी में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 5nm प्रोसेस पर तैयार हुआ Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।
वही कंपनी का दावा है कि ये फोन 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ होगा। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, टाईप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
Samsung Galaxy M34 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा है। जबकि, अन्य दो कैमरे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल है। वही वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M34 की कीमत
अगर हम फोन की कीमत की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जबकि, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें…
0