TECNO Spark 20: भारतीय बाजार हाल ही में लॉन्च हुआ TECNO Spark 20 कई खूबियों से लैस है। सस्ती कीमत वाला यह मोबाइल फोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है तथा इसमें आपको 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ 5000Amh की बैटरी दी गई है। तो आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में
TECNO Spark 20 Specifications
Tecno Spark 20 में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। Tecno Spark 20 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
TECNO Spark 20 Camera
TECNO Spark 20 फोन में 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बजट स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और यह IP53 रेटिंग के साथ आता है।
TECNO Spark 20 Battery
टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 43 मिनट में ही फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
TECNO Spark 20 Price
टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 10,499 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका रेट 11,499 रुपये है।
TECNO Spark 20 Offer
TECNO Spark 20 के साथ कंपनी OTTplay Premium सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की वैल्यू 4,897 रुपये है जिसमें 19 OTT ऐप्स का कंटेंट मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन प्राइस के अलावा 2 रुपये एक्स्ट्रा चुकाने पर टेक्नो स्मार्टफोन यूजर को 4 महीने की Audible membership Free मिलेगी।
बैंक ऑफर की बात करें तो फिलहाल अमेजन शॉपिंग साइट पर इस फोन के 256GB Storage पर कंपनी फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है जिसके बाद बड़े वेरिएंट का रेट भी 10,499 रुपये पड़ेगा। यानी 128GB की कीमत में 256GB!
यह भी पढ़ें…