Homeन्यूज़TRAI New Rule: यूजर्स को अब 1 मई से फर्जी कॉल्स और...

TRAI New Rule: यूजर्स को अब 1 मई से फर्जी कॉल्स और SMS नहीं आएंगे।

TRAI New Rule: टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) 1 मई से इनकमिंग कॉल्स और SMS के लिए नया नियम लागू होने जा रहा है। ट्राई के नए नियम में एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर की व्यवस्था की जा रही है, जिसके बाद से यूजर्स को आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

क्या है नया नियम?

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश किया गया है, जिसमें उन्हें 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाने के लिए कहा गया है। यह AI फिल्टर यूजर्स को किसी अनजान नंबर से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज को रोकेगा। फिलहाल Airtel ने अपने यूजर्स के लिए यह AI फिल्टर लगाना शुरू कर दिया है, जबकि Jio आने वाले कुछ महीनों में अपने यूजर्स के लिए यह फिल्टर लगाएगा। पहले भी TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को इस तरह की व्यवस्था के लिए कई बार निर्देश जारी कर चुका है।

यह भी पढ़ें… कोमल रंगीली ने लहंगा पहन लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके

रिपोर्ट के मुताबिक, यह नियम 1 मई 2023 से लागू किया जायेगा। टेलीमार्केटर को टेलीकॉम कंपनियों से मार्केटिंग कॉल और SMS करने के लिए स्पेशल नंबर लेना पड़ता है। इसके लिए कंपनी को नंबर के साथ-साथ टेम्पलेट भी रजिस्टर करवाना पड़ता है। यह AI फिल्टर बिना रजिस्टर्ड नंबर से होने वाले कॉल्स और SMS को रोक देगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News