Vivo V30e भारत में इस दिन होगा लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेंगे गजब फीचर्स

0
1

Vivo V30e: वीवो वी30 ई को हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने इस अपकमिंग डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन वीवो वी30 सीरीज में आने वाले हैंडसेट्स से बिल्कुल अलग है। इसमें गोल आकार की फ्लैश लाइट दी गई है।

Vivo V30e में डुअल रियर कैमरा सेटअप से लेकर कर्व्ड स्क्रीन तक मिलेगी। इसका मुकाबला Xiaomi, Oppo और Realme जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।

Vivo V30e India launch Date

वीवो के मुताबिक, Vivo V30e स्मार्टफोन 2 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकेगा।

Vivo V30e All Specifications

Vivo V30e स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसको IP64 की रेटिंग भी मिलेगी।

पावर प्रदान करने के लिए Vivo V30e में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Vivo V30e Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।

अन्य फीचर

वीवो वी30 ई में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

Vivo V30e Price

वीवो ने अभी तक वी30ई की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत 30 हजार के आसपास रखी जा सकती है। यह फोन Silk Blue और Velvet Red कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here