50MP कैमरा के साथ Vivo X100 Series हुआ लॉन्च

Vivo X100 Series: वीवो कंपनी ने भारतीय बाजार में Vivo X100 Series को लॉन्च कर दिया हैं। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल हैं। आइये जानते है इनके फीचर्स के बारे में

Vivo X100 Series Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों फोन 6.78-इंच 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट पर चलते हैं। नया प्रोसेसर TSMC की तीसरी पीढ़ी के 4nm पर आधारित है।

Vivo X100 Series

Vivo X100 Series Camera

कैमरे की बात करें तो बेस मॉडल पर आपको 50+64+15MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि प्रो मॉडल पर आपको तीन 50MP कैमरे मिलते हैं। फ्रंट में दोनों फोन में 32MP का कैमरा है।

Vivo X100 Series Battery

बैटरी की बात करें तो बेसिक मॉडल में 5,000 एमएएच की बैटरी (100 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ) है, जबकि टॉप मॉडल में 5,400 एमएएच की बैटरी (120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ) है।

50MP कैमरा के साथ Vivo X100 Series हुआ लॉन्च

Vivo X100 Series Price

Vivo X100 को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जो 12/256 जीबी और 16/512 जीबी हैं। फोन की कीमत क्रमशः 63,999 रुपये और 69,999 रुपये है। Vivo X100 Pro को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था और 16/512 जीबी की कीमत 89,999 रुपये है।

वीवो के इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आप आज से मोबाइल फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment