नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर अगर किसी अकाउंट पर ऊपर ब्लू टिक दिख रहा है, तो उसको देख हमारे जहन में कई सवाल आते है। इनमें प्रमुख तौर पर यह, ‘वो फलाना आदमी बड़ा नेता होगा या फिर वो पत्रकार होगा या एक्टर होगा’ इसलिए ही उसे ये टिक मिला है। इनमें यह भी देखा जाता है कि अगर किसी के ज्यादा फॉलोवर हैं तो इसलिए अकाउंट वेरिफाइड हुआ होगा।
वहीं, ब्लू टिक वाले पर ज्यादा विश्वास जताया जाता है, ऐसा भी देखने को मिला है। खैर, वास्तविकता भी यही है कि कंपनियों द्वारा कई मापदंड बनाए जाते हैं, जिसके अनुसार ही ब्लू टिक दिए जाते हैं। हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग आतुर हैं इस ब्लू टिक को पाने के लिए और इसे पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बात यह कि ब्लू टिक क्या है? और आखिर यह कब और कैसे मिलता है?
क्या है ब्लू टिक?
यह एक वैरिफिकेशन बैज है। यह बताता है कि अकाउंट ऑफिशियल है। यह सोशल मीडिया पर आपके किए पोस्ट की जवाबदेही भी तय करता है।
किन लोगों को मिलता है ब्लू टिक?
- राज्य या केंद्र सरकार से जुड़े लोग
- कोई कंपनी हैं, ब्रांड और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन
- मीडिया पर्सनैलिटी, पत्रकार
- राष्ट्रीय खिलाड़ी
- मनोरंजन जगत से जुड़े लोग
- ऑर्गनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति, सोशल एक्टिविस्ट
एक सवाल यह भी होता है कि क्या फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने का तरीका एक ही होता है? तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि तीनों ही जगह ब्लू टिक पाने की प्रक्रिया अलग होती है।
फेसबुक पर ब्लू टिक के लिए क्या करें?
- फेसबुक पर लॉग इन कर अकाउंट वेरिफिकेशन फॉर्म के लिंक पर जाएं।
- अपना वेरिफिकेशन टाइप सिलेक्ट करें (पेज या प्रोफाइल)।
- कैटेगरी चुनें।
- अपना देश चुनें।
- एक ID (पहचान पत्र) की फोटो अपलोड करें।
- आपका अकाउंट क्यों वेरिफाई किया जाना चाहिए, इसका कारण लिखें।
- कोई भी एक डॉक्युमेंट अपलोड करें।
- SEND पर क्लिक करें।
आपकी सारी जानकारी लेने के बाद फेसबुक अपने हिसाब से चेक करेगा कि आपको ब्लू टिक मिलना चाहिए या नहीं। और अगर आपकी रिक्वेस्ट एक बार में अप्रूव नहीं होती है तो आप 30 दिन के बाद दोबारा अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…