UP Board 10th, 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 16 अप्रैल तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि UPMSP की ओर से अभी रिजल्ट घोषित करने की डेट नहीं जारी की गई है। इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा के लिए कुल 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कुल 31,16,487 स्टूडेंट्स ने हाई स्कूल के लिए पंजीकरण कराया था, जबकि 27,69,258 छात्रों ने इंटरमीडिएट के लिए अपना नामांकन कराया था।