Upendra Singh Rawat नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, वायरल वीडियो पर दी सफाई

0
76

Upendra Singh Rawat: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया था। लेकिन रावत एक कथित अश्लील वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उपेंद्र सिंह रावत ने फैसला लिया है कि वे जब तक वायरल वीडियो को लेकर निर्दोष साबित नहीं हो जाते हैं तक तब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

रावत ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लिखा, मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

इससे पहले सांसद के निजी प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सांसद ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने के लिए विरोधियोंकी साजिश है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here