Homeउत्तर प्रदेशAkhilesh Yadav ने कहा- 'नोटबंदी' के 5 साल बाद जनता करेगी 'वोटबंदी'

Akhilesh Yadav ने कहा- ‘नोटबंदी’ के 5 साल बाद जनता करेगी ‘वोटबंदी’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक दूसरे की कमियां निकालने में लगी हैं। एक दूसरे पर ये दल हमलावर हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कहा है कि प्रदेश में गरीब, भूखे और वंचित वर्ग की जनता इस बार भाजपा के खिलाफ ‘वोटबंदी’ करेगी और भाजपा को करारा जवाब मिलेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी किए हुए 5 साल हो गए अब भाजपा को उन लोगों का खुलासा करना चाहिए, जो देश का धन हड़प कर विदेश भाग गए और वहीं बस गए हैं। अखिलेश का कहना है कि अभी तक न काला धन वापस आया, न भ्रष्टाचार रुका औ न ही आतंकवाद पर लगाम लगी।

नोटबंदी नहीं खोटबंदी की जरूरत- अखिलेश

अखिलेश यादव ने हमलावर होते हुए आगे कहा कि अगर नोटबंदी से अर्थव्यवस्था और आय बढ़ने वाली बात सच होती, तो आयकर संग्रहण बढ़ता, लेकिन बढ़ा सिर्फ काला धन। ऐसे में सपा सुप्रीमो कहते हैं कि प्रदेश में नोटबंदी की नहीं, बल्कि खोटबंदी की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News