Barabanki News: राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने किया ऐलान, बाराबंकी में जल्द बनेगा ट्रामा सेंटर

0
159

Barabanki News: योगी सरकार में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बाराबंकी के रफी अहमद किदवई स्मारक जिला चिकित्सालय में पांच सुविधाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि बाराबंकी जिला चारों ओर नेशनल हाईवे से घिरा है, ऐसे में हादसे यहां ज्यादा होते हैं, इसलिये घायलों के लिए बाराबंकी में 300 बेड के स्थाई ट्रामा सेंटर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा और जल्द ही जिले में एक और ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्राथमिकता पर काम किया जा रहा है, ऐसे में अब बाराबंकी में भी लखनऊ के अस्पतालों की तर्ज पर मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा। उनका डाटा कंप्यूटर पर फीड रहेगा, दवाओं का डाटा भी ऑनलाइन रहेगा।

उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर का और विस्तार कर एक बड़ा ट्रामा सेंटर बनाए जाने के मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा। क्योंकि बाराबंकी चारों ओर हाईवे से घिरा है, इसलिये यहां एक और ट्रामा सेंटर बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिससे एक्सीडेंट में घायल लोगों को जल्द से जल्द अच्छा इलाज दिया जा सके। ट्रामा सेंटर बनवाने के लिये जमीन चयनित करने का काम भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here