सामूहिक नकल पर बड़ी कार्रवाई: विश्वविद्यालय ने अलीगढ़ और एटा के दो परीक्षा केंद्रों को किया निरस्त

0
387
सामूहिक नकल

आगरा : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकॉम पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान आठ अप्रैल को सामूहिक नकल पकड़े जाने पर दो केंद्र निरस्त कर दिए गए हैं। राजेश कुमार साधना देवी महाविद्यालय कार्सेन एटा और श्री फतेह सिंह महाविद्यालय बाकनेर खैर अलीगढ़ की जगह दूसरे केंद्र बनाए गए हैं। आगे की परीक्षाएं नए केंद्रों पर होगी।

परीक्षार्थी झुंड में बैठकर कर रहे थे नकल

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने राजेश कुमार साधना देवी महाविद्यालय, कार्सेन, एटा (कोड 382) में सामूहिक नकल पकड़ी थी। परीक्षार्थी झुंड में बैठकर प्रश्नों का उत्तर लिख रहे थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी कुलपति प्रो. विनय पाठक के आदेश पर परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है। आगे की परीक्षाएं राजरानी महाविद्यालय, बहोरनपुर कासगंज (कोड 605) में कराई जाएगी।

यहां कक्ष निरीक्षक करा रहा था नकल 

श्री फतेह सिंह महाविद्यालय बाकनेर खैर, अलीगढ़ (कोड 704) में उड़नदस्ते ने कक्ष निरीक्षक को बोलकर नकल कराते पकड़ा। उसके पास प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए मिले। उड़नदस्ते की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केंद्र को निरस्त किया गया है। इस केंद्र के परीक्षार्थियों को एमसीएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट वाजिदपुर, खैर, अलीगढ़ (776) में डाला गया है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here