Mukhtar Ansari की मौत के बाद उनके घर पर उमड़ी भीड़, प्रदेश में धारा-144 लागू

0
20

Mukhtar Ansari Death: बांदा जेल में बंद माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है। मुख्तार का शव गाजीपुर के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में अलर्ट भी कर दिया गया।

मुख्तार की मौत की खबर सुनते ही गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित फाटक के नाम से उनके चर्चित पैतृक आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुख्तार जिंदाबाद के नारों के बीच वहां मौजूद समर्थकों को रोते देखा गया। भीड़ बेकाबू न हो जाए इसके लिए गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह भारी फोर्स लेकर पहुंच गए।

धारा-144 लागू

मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here