CM Yogi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप, 29 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
584
CM Yogi

यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने का आरोप सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है। बरेली के नगरा थाने में समाजवादी पार्टी के 29 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शशि चौरसिया की शिकायत पर शाम नगरा थाने में चार नामजद और 25 अज्ञात सपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मतगणना के बाद नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर कस्बे में सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत पर जुलूस निकाला गया और नारेबाजी की गई. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। वैसे ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

10 मार्च को आये विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है। बीजेपी को 273 सीटें मिली हैं, जबकि सपा को 125 सीटें मिली। योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के सीएम बनने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here