व्यक्ति का आया 17 करोड़ 76 लाख रुपए का बिजली बिल

0
588
बिजली बिल

देवरिया : बिजली बिल (Electricity bill) में त्रुटि से संबंधित मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कड़ी कार्यवाई करते हुए गलत फीडिंग करने वाले मीटर रीडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है।

17 करोड़ 76 लाख रुपए का बिजली बिल

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि राम नगीना पुत्र जंगली प्रसाद निवासी मलकौली, कटरारी देवरिया ने मीटर रीडर द्वारा गलत फीडिंग की वजह से अधिक बिल (Electricity bill) आने की शिकायत की थी। शिकायती पत्र के साथ प्रार्थी ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कनेक्शन संख्या 751729939941, लोड 1kw को दिनांक 06/03/2021 जारी बिल (Electricity bill) के अनुसार 17 करोड़ 76 लाख तिरानबे हजार नौ सौ पचीस रुपये का बिल भी संलग्न किया था।

Nation 9 Network

जिलाधिकारी ने उक्त प्रार्थनापत्र की जांच कराई, जिसमें मीटर रीडर की लापरवाही सामने आई। मीटर रीडर ने बिल्ड यूनिट 35 के सापेक्ष 9 लाख 40 हजार का गलत बिल (Electricity bill) डिमांड भर दिया, जिससे बिल की राशि अधिक हो गई थी। निर्धारित तिथि तक इस बिल का भुगतान न करने पर एसडीओ ने धारा-3 के तहत नोटिस जारी कर दिया।

जिलाधिकारी ने मीटर रीडर के विरुद्ध FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने राम नगीना को आज दिनांक 30 अक्टूबर को नया बिल जारी कर दिया गया है। नए बिल के अनुसार उन्हें अब कुल 35614 रुपये का भुगतान करना होगा। उक्त लापरवाही पर कड़ी कार्यवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मीटर रीडर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जीसी यादव को बिजली बिलों (Electricity bill) की त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को समय से सही बिल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

17 करोड़ 76 लाख रुपए का बिजली बिल

अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि राम नगीना पुत्र जंगली प्रसाद को 30 अक्टूबर को जारी किये गए नए बिल (Electricity bill) के अनुसार 35,614 रुपये देने होंगे, जिसमें 20912 रुपये विद्युत मूल्य के तथा 11,486 रुपये सरचार्ज मद में है। इस समय प्रदेश सरकार 1Kw कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को राहत, पहुंचाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना क्रियान्वित कर रही है। यदि ये निर्धारित तिथि से पूर्व बिल का भुगतान करते हैं, तो इन्हें 11,484 रुपये सरचार्ज की छूट भी मिलेगी अर्थात इन्हें 20,912 रुपये ही जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here