Homeन्यूज़यूपी के फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत यूपी के फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत
यूपी: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हुई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया है कि एक तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र में हुआ। दोपहर के समय एक ऑटो में करीब 10 लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक कैंटर ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार लोग छिटक कर सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों के अनुसार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल थे।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आठों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि हादसे में मरने वाले किसी भी शख्स की शिनाख्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें…
0