Homeउत्तर प्रदेशAllahabad High Court: कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद पर हाईकोर्ट में...

Allahabad High Court: कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद पर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई

Allahabad High Court: मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई। हाईकोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक मामले की सुनवाई चली। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल अमेंडमेंट एप्लीकेशन सुनवाई हुई। सुनवाई की अगली तिथि पर एएसआई की ओर से भी जवाब दाखिल किया जाएगा. पक्षकार माता रुक्मिणी देवी की वंशज नीतू चौहान की ओर से रिज्वाइंडर एफीडेविट दाखिल किया गया है।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर नियत की है। अब 12 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे जस्टिस अवनीश सक्सेना की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई करेगी। केस से जुड़े अधिवक्ता डॉ ए पी सिंह के मुताबिक अगली सुनवाई के बाद इस केस के बाद बिंदु भी अदालत तय कर सकती है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद केस की सुनवाई अब 12 दिसंबर को होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र अब लखनऊ बैंच में बैठ रहे हैं, इसलिए उनकी जगह अब जस्टिस अविनाश सक्सेना इस केस को देखेंगे। शुक्रवार की सुनवाई के दौरान भी जस्टिस सक्सेना ने दोनों पक्षों को पेंडिंग आवेदनों पर जवाब दाखिल करने को कहा।

Read Also:-