अखिलेश यादव के करीबी और एसपी एमएलए पंपी जैन के ठिकानों समेत दूसरे कारोबारियों पर आईटी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पीयूष जैन की गिरफ्तारी के बाद छापों की कार्रवाई तेज हुई है। आईटी की यह कार्रवाई, कानपुर, कन्नौज, मुंबई और नोएडा में एक साथ की जा रही है। बता दें कि पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले थे।
समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया
आईटी रेड पर समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कन्नौज में प्रेस वार्ता से पहले ही बीजेपी सरकार ने सपा एमएलसी पंपी जैन के यहां छापामार कार्रवाही शुरू कर दी है।
इन छापों पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि यह प्रतिशोध की राजनीति है। दरअसल यह बीजेपी का हथकंडा है। यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और हार की डर से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और उनके शुभचिंतकों को परेशान किया जा रहा है। लेकिन जनता इसका जवाब देगी।
यह भी पढ़ें…