Kaisarganj Lok Sabha Seat: नामांकन का आखिरी समय नजदीक है। सूत्रों के मुताबिक कैसरगंज लोकसभा सीट से सिटिंग बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट पार्टी काट दिया है। उनकी जगह छोटे बेटे करण सिंह का टिकट लगभग फाइनल है। हालांकि अभी पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के बड़े बेटे गोंडा सदर से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह द्वारा संचालित किया जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी दी है कि कारण भूषण सिंह को कैसरगंज से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर के तैयार नहीं था।
कल करेंगे नामांकन-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक करण भूषण शरण सिंह कल सुबह 11:00 बजे कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर नामांकन करेंगे. नामांकन में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ जनता प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें…