Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: SGPGI ने रचा इतिहास, बिना चीरा लगाए रोबोटिक्स सर्जरी से हटाया...

लखनऊ: SGPGI ने रचा इतिहास, बिना चीरा लगाए रोबोटिक्स सर्जरी से हटाया गले का ट्यूमर

लखनऊ: यूपी के एसजीपीजीआई (SGPGI) ने चिकित्‍सा के क्षेत्र में इतिहास रचा है। पहली बार एसजीपीजीआई में बिना चीरा लगाए रोबोटिक्‍स विधि से थायराइड कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है। चिकित्‍सकों की मानें तो प्रदेश में पहली बार इस विधि से थायराइड कैंसर का ऑपरेशन किया गया है।

यूपी में पहली बार हुई है इस तरह की सर्जरी

डॉ. ज्ञान ने बताया कि ऐसी कठिन सर्जरी करने की प्रेरणा उन्हें एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान से मिली। डॉ. धीमान चाहते थे कि संस्थान में मरीजों के लिए जो कुछ भी बेहतर हो उसे संभव किया जाए. साथ ही डॉ. ज्ञान ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन को भी सराहा। डॉ. ज्ञान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की पहली रोबोटिक सर्जरी हुई है।

युवती को था पैपिलरी थायरॉइड कैंसर

युवती अपने भाई के साथ लखनऊ स्थित SGPGI पहुंची। यहां रोबोटिक थायराइड सर्जन डॉ. ज्ञान चंद के पास भेज दिया। डॉ. ज्ञान ने जांच कर बताया कि उसे पैपिलरी थायरॉइड कैंसर है। जिसकी सर्जरी यदि रोबोटिक विधि से की जाए तो बिना गले में चीरा लगाए कैंसर ट्यूमर को भी आसानी से निकाला जा सकता है।

डॉ. ज्ञान ने बीते शुक्रवार को 4 घंटे तक चले ऑपरेशन में युवती के गले में कैंसर से ग्रसित थायराइड ग्रंथि समेत कई गाठों को बिना गले में चीरा लगाए सफलतापूर्वक निकाल दिया। ऑपरेशन में डॉ. ज्ञान के साथ उनकी टीम में डॉ. अभिषेक प्रकाश, डॉ. सारा इदरीस व डॉ. रीनेल शामिल थे। साथ ही एनेस्थीसिया में डॉ. सुजीत गौतम और उनकी टीम ने सहयोग किया था।

बहुत जटिल है ये सर्जरी

डॉ. ज्ञान चंद के अनुसार रोबोटिक सर्जरी में थायराइड ग्रंथि के साथ-साथ गले में कैंसर की गांठों को भी निकाला जाता है। पूरी प्रक्रिया बेहद जटिल है लेकिन मरीज को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से राहत देने वाली है, क्योंकि अमूमन मरीज को शल्य चिकित्सा के बाद पड़ने वाले निशान के साथ ही जीना होता है। इससे कम उम्र में ऐसी बीमारी हो जाने के बाद महिलाओं को तमाम सामाजिक दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है और मरीज अवसाद का भी शिकार हो जाता है, लेकिन रोबोटिक सर्जरी में ऐसा नहीं होता।

यूपी में पहली बार हुई है इस तरह की सर्जरी

डॉ. ज्ञान ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन की भी सराहना की है। डॉ. ज्ञान के अनुसार, यूपी में पहली बार हुई है रोबोटिक सर्जरी। संपूर्ण भारत में किसी भी सरकारी संस्थान में होने वाली पहली ऐसी सर्जरी है जिसमें थायराइड कैंसर को रोबोट से निकाला गया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News