Homeउत्तर प्रदेशमऊ : सपा नेता राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की...

मऊ : सपा नेता राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की रेड

मऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय के घर पर आयकर विभाग (Income Tax)ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर छापामारी की है। आगरा के मनोज यादव, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं। लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है।

Rajiv Rai

वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया है।

घर के बाहर पुलिसबल तैनात

छापेमारी की खबर मिलते ही राजीव राय के घर के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थक भी जुट गए हैं। इस रेड में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। राजीव राय के घर पर छापा पड़ने के बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी होना भी तय माना जा रहा है और जल्द ही समाजवादी पार्टी इसे चुनाव से जोड़कर भाजपा सरकार पर अपने हमले और तेज कर सकती है।

यह भी पढ़ें…

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here