नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में फरवरी मार्च महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस बीच राज्य में सियासी हलचल तेज है। तमाम पार्टियों के आला नेता अपने-अपने तरीकों से वोटरों में रिझाने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 2 जनवरी को मेरठ का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस विश्वविद्यालय को लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस विश्वविद्यालय को लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में बनाया जाएगा: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) pic.twitter.com/uYBounbsIa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021
मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल/वॉलीबॉल/हैंडबॉल/कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय हॉल और अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस होगा। साथ ही विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी।
समारोह स्थल पर खेल उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री स्वयं इन स्टॉल का भ्रमण करेंगे, साथ ही यहां उद्यमियों से बात भी करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों से खिलाड़ी पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें…