OP Rajbhar: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सुभासपा की सभा में एक हादसा हो गया है। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर सीतापुर में आयोजित पार्टी की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे लेकिन इसी वक्त मंच टूट गया और नेता नीचे गिर गए।
घटना के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर ओपी राजभर बैठे हुए हैं, मंच से एक नेता हुंकार भर रहे हैं। कई नेता एक एक कर ओपी राजभर से मुलाकात कर रहे हैं और पेर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। हालांकि जैसे ही एक नेता ने ओपी राजभर का पैर छुआ और उनके हाथ एक कागज सौंपा, मंच टूट गया और पीछे खड़े लोग गिर पड़े।
घटना के बाद ओपी राजभर कन्फ्यूज हो गए कि आखिर हुआ क्या? पीछे मुड़कर देखा तो वहां खड़े लोग गायब थे। तब ओपी राजभर को पता चला कि मंच का एक हिस्सा टूट गया है। इसके बाद ओपी राजभर बिना किसी चिंता के कागज पढ़ने में व्यस्त हो गए।
इससे पहले ओपी राजभर ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा था कि वह वहां प्रधानमंत्री बनने गए थे लेकिन जब किसी ने स्वीकार नहीं किया तो वह वापस चले कि कम से कम मुख्यमंत्री का पद तो बचा रहे। गौरतलब है कि ओपी राजभर भी NDA में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें…