Saharanpur: सुंदरपुर शाकुंभरी मार्ग पर हिंडन नदी को पार करते समय बस तेज पानी के बहाव में फंस गई। बस में सवार करीब 30 लोगों को आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सवारियों व बच्चों को बाहर निकलने में सफल हुए।
वही फरमान ने बताया कि बस चालक को सभी ने नदी पार करने से रोका लेकिन बस चालक ने मनमानी करते हुए बस को जबरन नदी पार करने के लिए घुस गया।
हिंडन नदी में सवारियों से भरी बस बहने से बाल-बाल बची#Saharanpur pic.twitter.com/nH3jK1ddwo
— Nation 9 Network – नेशन 9 नेटवर्क (@Nation9Network) July 10, 2023