यूपी : उत्तर प्रदेश में पहली बार गायों के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। इसके लिए 1962 नंबर डायल करना होगा. नंबर डायल करने पर 1 घंटे के अंदर पशु चिकित्सा विभाग की टीम गोवंश का इलाज करने पहुंचेगी। इतना ही नहीं सरकार छुट्टा पशुओं कि समस्या का समाधान करने के लिये कई और बड़े कदम भी उठाएगी। इसमें गोबर खरीदना भी शामिल होगा।
गायों के लिए शुरू होगी एंबुलेंस सेवा
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान छुट्टा पशु अहम् मुद्दा था। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया, माहौल ख़राब हो रहा था। एक महीने के कार्यकाल में हमने अभियान चलाकर भूसा बैंक बनाया, आश्रय स्थल बना रहे। अब एक कॉल सेंटर तैयार कर एक नंबर जारी कर रहे पशुओं कि मदद के लिए। अगले महीने सीएम योगी से लोकार्पण कराया जायेगा। इस नंबर पर कॉल करेंगे तो 1 घंटे में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सहयोगी कि टीम छुट्टा पशु के इलाज के लिए पहुंचेगी।
हर ब्लॉक में बनेगी गौशलाएं
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऐसी योजना बना रहे कि किसान पशु नहीं छोड़ेगा। हम 2 रुपये किलो गोबर लेंगे. गो आश्रय स्थल में समाज का सहयोग भी लेंगे। दूध, दही, घी, गोबर, मूत्र सब द्रव्य हैं इनका उपयोग आम नागरिक के लिए होगा। इसके पैसे से गो आश्रय स्थलों को और बेहतर करेंगे। साल भर में निराश्रित पशुओं से राहत दिलाने की तैयारी है। इसके लिए गो अभ्यारण बनाने की तैयारी. हर ब्लॉक में गौशालाएं बनेगी जिसके संचालन के लिए लोगों से दान लिया जाएगा।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज़म खां और शिवपाल यादव पर भी बात कि, उन्होंने कहा कि नदियों का जल समुद्र मे मिलता, फ़िर समुद्र कहलाता। भाजपा समुद्र है, जो मिलेगा समुद्र कहलाएगा. शिवपाल और आज़म खां के भाजपा मे आने कि इच्छा जताने पर कहा कि भाजपा विचार तो करेगी। लेकिन जो भाजपा में आएगा वो राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत होकर आएगा। इस देश को अपना माने, भारत माता को भारत माता बोले। जो देश कि अखंडता में विश्वास रखे, वो भाजपा में आते हैं।
यह भी पढ़ें…