यूपी: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

0
183

यूपी: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। योगी सरकार लोगों को राहत सामग्री देने में जुटी है। बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बलरामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी।

सीएम ने बाढ़ की समीक्षा करने के लिए सभी मंत्रियों को जिलों में भ्रमण पर भेजा है। यूपी में लगातार बारिश होने से कई गांवों में बाढ़ आ गई है। यूपी के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से घिरे हैं। बलरामपुर सर्वाधिक 287, सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर 86 और बाराबंकी के 82 गांव प्रभावित हैं।

एनडीआरएफ को दिए निर्देश

सीएम योगी श्रावस्ती के अलावा बलरामपुर और बहराइच का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से हर संभंव मदद करने का आश्वासन दिया। बता दें कि गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के कई कस्बों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। योगी सरकार ने बचाव कार्य और राहत के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी भेजने का निर्देश दिया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को बलरामपुर का दौरा किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह संकल्पित है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी को समुचित मुआवजा मिलेगा।

बस्ती और सिद्धार्थनगर में तैयारियां शुरू

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती और सिद्धार्थनगर जाएंगे। प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं इस दौरान सीएम बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here