Viral Video: यूपी के एक थाने के लॉकअप में बंद शख्स का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। शख्स ने ऐसा गाना सुनाया कि पुलिस वाले भी अपनी हंसी रोक न पाए। मदमस्त अंदाज में उसने गाना गाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो उत्तर प्रदेश के किसी थाने का बताया जा रहा है। एक शख्स थाने के लॉकअप में बंद दिखाई दे रहा है।
थाने में बंद शख्स ने सुनाया गाना 'मुझे पीने का शौक नहीं…., देखे वीडियो #ViralVideos pic.twitter.com/66trxRsLwG
— Nation 9 Network – नेशन 9 नेटवर्क (@Nation9Network) November 24, 2022