HomeWorldअजरबैजान में हुआ दर्दनाक विमान हादसा, प्लेन में 70 लोग थे सवार

अजरबैजान में हुआ दर्दनाक विमान हादसा, प्लेन में 70 लोग थे सवार

Plene Crash: कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश कर गया है। विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था। पक्षियों के झुंड से टकराने से विमान को नुकसान पहुंचा था। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे पर ये हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। रूसी समाचार एजेंसियों ने इस हादसे का खुलासा किया है।

कजाखस्तान के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। कजाखस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्घटना में छह लोग बच गए। अजरबैजान ने एयरलाइन का हवाला देते हुए बताया कि दुर्घटना का कारण विमान और पक्षियों के झुंड के बीच टक्कर थी।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विमान जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोले में तब्दील होता दिख रहा है।

Read Also:-

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here