Tecno Mobile launch: Tecno ने भारत में बजट 5G स्मार्टफोन Pova Neo लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह कंपनी का दूसरा 5G स्मार्टफोन है, जिसे POVA सीरीज में उतारा गया है। लॉन्च के बाद फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। 26 सितंबर से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Tecno Pova Neo 5G के फीचर्स
इस बजट 5G फोन में 6.8 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
Tecno Pova Neo 5G में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ Mali G57 का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन की RAM को 3GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। टेक्नो के इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साउंड के लिए इसमें DTS ऑडियो फीचर मिलता है।
Tecno Pova Neo 5G की कीमत
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Sprint Blue और Sapphire Black में आता है। इसे 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 15,499 रुपये है। इसकी सेल 26 सितंबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें…