Homeन्यूज़Redmi A2 Plus का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च, 8499 में गजब के...

Redmi A2 Plus का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च, 8499 में गजब के फीचर्स

Redmi A2 Plus को भारत में Redmi A2 के साथ मई में लॉन्च किया था। शुरुआत में यह फोन सिर्फ 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब तीन महीनों बाद Xiaomi ने इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट पेश कर दिया है। नए वर्जन में ज्यादा स्टोरेज दी गई है, लेकिन रैम अभी समान ही है। Redmi A2 Plus को अब 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

Redmi A2 Plus के फीचर्स

Redmi A2 Plus में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें यह Android 13 Go Edition पर काम करता है। सिक्योरिटी की बात करें तो इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड, ड्यूल सिम सपोर्ट, सिंगल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Redmi A2 Plus की कीमत

Redmi A2 Plus के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। आपको बता दें कि 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लॉन्च की भी समान कीमत थी। अब पुराने वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम हो गई है, जिसके बाद उसे 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News