Homeन्यूज़Share Market: बजट के बाद शेयर मार्केट में ट्रेडर्स की लगी लॉटरी,...

Share Market: बजट के बाद शेयर मार्केट में ट्रेडर्स की लगी लॉटरी, जाने किन शेयर होल्डर्स की चमकेगी किस्मत!

Share Market Today: बीते दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया था। आज सुबह से बाजार में तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 846 और निफ्टी 256 अंक चढ़कर खुले हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। बीते दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट सत्र के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।

आज यानी बजट के एक दिन के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सिल करने में मदद की। आज बीएसई (Bombay Stock Exchange) सेंसेक्स 846.64 अंक उछलकर 72,491.94 पर पहुंच गया। निफ्टी 256.55 अंक चढ़कर 21,954 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एक्सिस बैंक टॉप लूजर स्टॉक है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई लाल निशान में कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत चढ़कर 79.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News