Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, फीचर्स मचाएंगे बवाल

0
20

Ola S1 X 4 kWh: Ola Electric ने हाल ही में S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसको किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। सिंगल चार्जिंग में लंबी रेंज देने का वादा करता है। यहां इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Ola S1 X 4 kWh Features

Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाये तो आपको इसमें S1 X 3 kWh वेरिएंट के समान ही मैकेनिकल फीचर्स बरकरार रखे गए हैं। यह महज 3.3 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक मोटर 6 किलोवाट 8bhp का उत्पादन जारी रखती है। इसमें तीन राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं जो कि ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं।

Ola S1 X 4 kWh Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करे तो इसको कम्पनी ने 1.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह S1 X 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। जबकि एंट्री लेवल Ola S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमत 79,999 रुपये एक्स शोरूम है।

कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी ने पुष्टि की कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। वहीं, नए S1 X 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी, इसके टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी मौजूदा वक्त में बुकिंग स्वीकार कर रही है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here