HomeJammu & Kashmirजम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

श्रीनगर : जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। ये जवान सुबह की शिफ्ट करने के लिए सुबह तकरीबन 4:25 बजे जा रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने बस पर चड्ढा कैंप के पास हमला कर दिया है। सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ ने इस हमले का बखूबी सामना किया और आतंकियों को मूंहतोड़ जवाब दिया, जिसके चलते आतंकियों को वहां से भागना पड़ा। लेकिन इस दौरान एक एएसआई को गोली लग गई और वह शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हुए हैं।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी

जम्मू के एडीजीपी मुकेश शिंह (DGP Mukesh Singh) ने कहा कि आतंकी किसी घर में छिपे हो सकते हैं, आतंकियों के खिलाफ अभी भी ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हमारे पास इस बात का इनपुट था कि जम्मू में आतंकियों की सक्रियता है। हमने पूरे इलाके को घेर लिया है। पुलिस को संदेह है कि दो या तीन आतंकी इलाके में छिपे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को जम्मू जा रहे हैं और आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बारामूला में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। अभी तक सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इलाके में पांच आतंकी छिपे थे, एनकाउंटर में लश्कर के युसुफ कांतरू को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया था। यहां अभी भी एनकाउंटर चल रहा है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News