HomeGujaratGujarat : प्रधानमंत्री मोदी 4 जुलाई को डिजिटल इंडिया वीक का...

Gujarat : प्रधानमंत्री मोदी 4 जुलाई को डिजिटल इंडिया वीक का करेंगे उद्घाटन

Gujarat Visit of PM Modi : पीएमओ (PMO) के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब साढ़े चार बजे गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 (Digital India Week 2022) का उद्घाटन करेंगे, जिसकी थीम ‘नए भारत की तकनीक को उत्प्रेरित करना’ है। कार्यक्रम के दौरान, वह प्रौद्योगिकी की पहुंच बढ़ाने, जीवन को आसान बनाने के लिए सेवा वितरण को सुव्यवस्थित करने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई डिजिटल पहल शुरू करेंगे।

‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’ करेंगे लॉन्च

पीएम मोदी ‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’ (Digital India Bhashini) लॉन्च करेंगे, जो भारतीय भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच को सक्षम करेगा, जिसमें आवाज आधारित पहुंच (Voice-Based Access) भी शामिल है। पीएम मोदी चिप्स टू स्टार्टअप (सी2एस) कार्यक्रम के तहत समर्थित 30 संस्थानों के पहले समूह की भी घोषणा करेंगे।

गांधीनगर में 4 से 6 जुलाई तक होंगे फिजिकल इवेंट

C2S कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक, परास्नातक और अनुसंधान स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन के क्षेत्र में विशेष जनशक्ति को प्रशिक्षित करना और देश में सेमीकंडक्टर डिजाइन में शामिल स्टार्ट-अप के विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है। डिजिटल इंडिया वीक 2022 में गांधीनगर में 4 से 6 जुलाई तक फिजिकल इवेंट होंगे। इस कार्यक्रम में ये प्रदर्शित किया जाएगा कि कैसे आधार (Aadhar), यूपीआई (UPI), कोविन (Cowin), डिजिलॉकर (Digilocker)आदि जैसे सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म ने नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News